Tuesday, March 15, 2011

तुम्हारी इंजीनियारिंग किसी से कम नहीं तुम्हारा ज्ञान किसी से कम नहीं, तुम्हारा कस्तकरी तुम्हारा आर्ट-कला किसी के कम नहीं -नन्हा केकड़ा-3


नन्हा केकड़ा-तुम्हारी हर जजबा को मेरा लाख लाख सलाम


तुम्हारी इस ताकात को, जीने के जाजबा को
वही समझ सकते हैं जो रेतों में तुम्हे निहारते हैं
तुम्हारी ताकात का एहसास वही कर सकते हैं
जिनके पास तुम्हें समझने का समय हो, हमतो समझ ऩे की ichha ho

अच्छी जिंदगी जीने के लिए लोग उंची
शिक्षा
प्रप्त करते हैं तकनीकी ज्ञान के लिए इंजीनियारिंग
की डिग्री लेते हैं, मैं नहीं जानती कि कितने तरह
का इंजीनियरिंग डिग्री होती है शायद तुम्हे भी
नहीं पता।

कोई बात नहीं तुम्हारी इंजीनियारिंग किसी से कम नहीं
तुम्हारा ज्ञान किसी से कम नहीं, तुम्हारा कस्तकरी
तुम्हारा आर्ट-कला किसी के कम नहीं
इससे तो तुम जानते हो और मैं।

तुम्हें पता है कई बार लोग तुम्हें पकड़ने के लिए
दौड़ाते हैं लेकिन दौड़ाने वालों का पता है कि
तुम कितना तेज दौड़ते हो, तुम पीटी उषा से कम नहीं हो
ये तो तुम्हारा रेस में भाग लेने वाले ही अच्छी तरह जानते हैं
तुम्हारी हर जजबा को मेरा लाख लाख सलाम

No comments:

Post a Comment