Thursday, November 25, 2010

हम मिल कर बनायेंगे नया JHARKHAND



इस तस्बीर को देख कर सोच रहे होंगे की, क्यों इतनी सारी तस्बीरें सजाई गयी हैं सायद आप लोग आज तक उन्ही खेलाड़ियों को सजे सजाये मैदान में दौड़ते, बोल उछालते देखे होंगे लेकिन उन खेलाड़ियों को देख रहे हैं, जो दिन रात खेत में हल चलाते हैं, नदी-नालों में गाय बकरी, चाराते, मछली मरते, जंगल-झाड़ में खेती -बारी करते, घांस-पात तोड़ते, गोडा-मडुवा, धान , गेंहू उपजा कर समाज को खिलते हैं, राज्य के कृषि और पर्यावरण समृद्ध बनाते हैं
ये हैं आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच के साथी मंच का लड़ाई सिर्फ मित्तल कम्पनी के खिलाफ नहीं है- हमारी लड़ाई जल, जंगल, जमीन, के साथ स्वंय का विकास

इस तस्बीर में आप देख रहे हैं-रेफरी को, मुह में सिटी लिये इसके नीचे मंच के अधिकारी दाहिनी ओर महिला फूटबोल विजेता कुल्डा की टीम. नीचे -खेलाड़ियों की टीम



1 comment: