वाटर चार्ज में भारी इजाफा
13 जुलाई 2011
एचइसी प्रबंधन ने एलटीएल (दीर्घकालीन लीज) पर आश्रितों, सेवानिवृत कर्मचारियों और बाहरी लोगों को दिये गये आवासों में वाटर चार्ज में जबर्दस्त इजाफा किया है। अब एलर्टीएल पर लिये आवासों में रहनेवाले लोगों को 1.8.09 से 158 रूपये से लेकर 7875 रूपये प्रतिमाह देना होगा। इसके अलावा एफ व इ-टाइप आवास जो सीआइएसएफ, डीवीसी, एनटीपीसी, पासपोर्ट ऑफिस , यूको बैंक और यूपाइटेड बैंक जिन्हेंऑफिस के लिए दिया गया है, उनसे प्रबंधन 5250 रूपये प्रतिमाह लेगा। वहीं इ -टाइप जो नेक्सजेन को दिया गया है उससे 7875 रूपये प्रतिमाह लेगी। प्रबंधन चेयरमेन श्री जेके पिलाई ने कहा-सरकार ने वाटर चार्ज बढ़ा दिया है इसलिए प्रबंधन ने भी वाटर चार्ज बढ़ाया है। क्योंकि सरकार को बढ़ाई गयी दर से वाटर चार्ज भुगतान किया जाना है।
टावास .........पूर्व दर...................वर्तमान दर
इ-टाइप 8-16 रू ...........263 रू
इ-टाइप से नीचे......8 रू......................158 रू
बाहरी लोगों के लिए
एफ टाइप.................16 रू....................3150 रू
इ-टाइप...................16 रू....................2363 रू
सीडी-एटी टाइप..... 16 रू..................1575 रू
बी-बीटी टाइप........ 08 रू..................1181 रू
ए.एएन. डीटी,एसटी - 08 रू........... 788 रू
No comments:
Post a Comment