VOICE OF HULGULANLAND AGAINST GLOBLISATION AND COMMUNAL FACISM. OUR LAND SLOGAN BIRBURU OTE HASAA GARA BEAA ABUA ABUA. LAND'FORESTAND WATER IS OURS.
Thursday, April 7, 2011
बस्ती के भीतर कहीं कोई चमक-दमक नहीं। सभी घर एक जैसे हैं। कोई भी भवन देखने से पता नहीं चल सकता है कि यह स्कूल, कोलेजे या अस्पताल है। PART-6
RESERVATION AREA ME NETIVE AMERICAN'S KE SCHOOL
RESERVATION AREA ME NETIVE AMERICANON KA GHAR
RESERVATION AREA ME NETIVE AMERICAN'S KI BASTI
यहां की व्यवस्था यहां के समुदाय को सभी अनैतिक काम करने को प्रोत्साहित करता हे। यही कारण है कि इस समुदाय के लोग सबसे अधिक शराब का सेवन करते हें साथ ही धुम्रपान के आदि भी hain। दूसरी ओर शिक्छा -स्वास्थय का उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां के लोगों में टीबी तथा कैंसर आम बीमारी है। एक घंण्टे तक रिजर्वेसन क्षेत्र में घुमने पर समाज की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति की तस्बीर साफ दिख रही थी। यह पुरी तरह से स्मल बस्ती लगता है। बिलकुल छोटे-छोटे घर, एक दूसरे से सटे हुए। इस बस्ती में कई जगहों में एक-दो बिलकुल पुरानी तथा सस्ती एवं टुटी-फूटी गाड़ियाँ आंगन में खड़ी थी। बस्ती के भीतर कहीं कोई चमक-दमक नहीं। सभी घर एक जैसे हैं। कोई भी भवन देखने से पता नहीं चल सकता है कि यह स्कूल, कोलेजे या अस्पताल है। यहां Chinook Elementary School देखने को मिला। देखकर हैरानी हुई कि इस छोटे भवन में आखिर बच्चों को किसी तरह से अच्छी Education दी जा सकती है कयोकि आज के मूख्यधारा में खड़ा होने के लिए अधुनिक तकनीकि ज्ञान अति अवास्यक है , जो इन छोटे भवनों में उपलब्ध कराना संभव नहीं है। नोकरी के लिए जब यहां के विद्यार्थी राज्य के दूसरे हिस्सों में जाते हैं तो इन्हें अमेरिका के मुख्यधारा की Education system के सामने ये बिलकुल कमजोर हो जाते है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment