Wednesday, April 6, 2011

नेटिव अमेरिकनों के हाथ से उनका जल-जंगल-जमीन-राज्य सभी लुटने के बाद इस समुदाय को अमेरिका के कई जंगल इलाके में छोटे छोटे भूभाग में कैद कर रखा गया है.par


welcome in casino



RESERVATION AREA OF NETIVE AMERICAN..IN SEATLE

नेटिव अमेरिकनों के हाथ से उनका जल-जंगल-जमीन-राज्य सभी लुटने के बाद इस समुदाय को अमेरिका के कई जंगल इलाके में छोटे छोटे भूभाग में कैद कर रखा गया है. इस भूभाग को रिजर्वेसन एरिया कहते हैं. अमेरिकी सरकार का कानून इस रिजर्वेसन एरिया में लागू नहीं होता है। जितने भी गैर कानूनी काम हो, नेटिव अमेरिकनों के इस रिजर्वेसन क्षेत्र में कानूनी माना जाता है। पुरे अमेरिका के नेटिव अमेरिकनों को जब रिजर्वेसन में भेजा गया तब उनके साथ कई कानूनी समझौता हुआ। यह समझोता लूटे-पिटे समूदाय को अपने गाँव में स्वशासन चलाने का इजाजत दिया गया। एक ऐसा स्वशासन -जहां जीवन के तमाम बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था तथा अपने सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक शैछिनिक, स्वास्थ्य पानी बिजली सभी का स्वंय ही व्यवस्था करना है। साथ ही उसे संचालित-नियंत्रित तथा विकसित भी करना है। इसके लिए संसाधनों की व्यवस्था भी स्वंय ही करना है। विदित हो कि नेटिव अमेरिकनों के रिजर्वेसन इलाके के विकास के लिए तो राज्य सरकार किसी तरह का रेवेन्यू देती है ही केंन्द्र सरकार ही। यही कारण है कि आय के लिए नेटिव अमेरिकन जितेने भी गैर-कानून धंधें हैं-को अपनाया है। यहां शराबखाना, जुहाखाना स्मोकिंग सेंटर उद्योगों का रूप ले लिया है। और अधिक समझने के लिए हम डनबाससमेीववज जुहाखाना में घुसे। इसमें 3-4 बड़े-बड़े होल हैं। सभी होल में अलग-अलग खेल चलता है। एक हांल में मटका का खेल, एक होल में अधुनिक कमप्यूटर में कई तरह के खेल चलाये जाते है। एक होल में 2000 तक लोग एक साथ बैठ सकते है। पूरा जुहाखाना सिगरेट के धुआं के महक से भर गया है जिस कारण अजीब घुटन महसूस होती है। एक जुहाखाना में सौंकडों तरह के खेल चलाये जाते हे। ताकि अधिक से अधिक आय हो। जुहाखाना में शराब पीने की भी व्यवस्था है। जबकि अमेरिका में पल्बिक जगाहों में धुम्रपान था शराब पीना कानून अपराध है

No comments:

Post a Comment