जिदंगी के दो पल
एक पल रात तो
दूसरा पल दिन
एक पल जनम तो
दूसरा पल मरण
एक पल शुरु तो
दूसरा पल अंत
एक पल मिलन तो
दूसरा पल वियोग
एक पल ख़ुशी तो
दूसरा पल गम
एक पल मित्रता तो
दूसरा पल शत्रुता
एक पल मीठा तो
दूसरा पल कडवाहट
एक पल अमीर तो
दूसरा पल गरीब
एक पल अंधकार तो
दूसरा पल प्रकाश
एक पल अमावश्य तो
दूसरा पल पूर्णीमा
एक पल सफलता तो
दूसरा पल विफलता
एक पल धूप तो
दूसरा पल छांव
एक पल रोना तो
दूसरा पल हंसना
एक पल प्यार तो
दूसरा पल घृणा
जिंदगी का गीत संगीत सहित्य, रास, रंग, निराशा -आशा का कदमताल है।
No comments:
Post a Comment