11 जुलाई 2011
11 वर्ष की लंबी चुप्पी के बाद झारखं डमें फिर से कोयलकारो परियोजना पर काम शुरु होने जा रहा है। राज्य सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसकी डीपीआर की समीक्षा भीशुरु हो गई है। पूर्व में परियोजना की क्षमता 710 मेगावाट थी, जबकि इस बार 400 मेगावाट ही होगी।
310 मेगावाट कम क्षमता के हाईड्रो पावर प्लांट लगाने के पीछ उद्वे’य विस्थापन की समस्या नहीं होना और कम वजट में ही नए पावर प्लांट लगाना है। राज्य सरकार इस बार परियोजना की स्थापना एनएचपीसी के साथ ज्वावंट वेंचर कर करेगी।
No comments:
Post a Comment