10 जुलाई 2011....prabhat khabar ke aanushar...
दो दर्जन कंपनियां निवेश करनेवाली हैं सीडुल एरिया में
वर्तमान में राज्य में 55 कंपनियों के एमओय वैध हैं। इसमें दो दर्जन से अधिक सीडुल एरिया में ही उद्योग लगाने की दिशा में काम कर रही हैं। कई कंपनियों ने जमीन खरीद भी ली हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या करसार इन कंपनियों को जमीन अधिग्रहण करके देगी या जिनी जमीन इन्होंने खरीदी , उसे रद कर देगी।
कंपनियों की स्थिति-
1-टाटा स्टील (ग्रीण फील्ड)
स्थान-मनोहरपूर-सरायकेला
ज्मीन की आवश्यकता -24,500 एकड़
स्थिति-6,888.65 एकड़ रैयती जमीन खरीदने के लिए आवेदन उपायुक्त सरायकेला और
4576.80 एकड़ रैयती जीमन के लिए उपायुक्त प.सिंहभूम के पास आवेदन लंबित
2-जेएसडब्ल्यू स्टील लि
स्थान-सोनाहातू-रांची
जमीन की आवश्यकता -8539.22 एकड़
स्थिति-912.8 एकड़ जीएम लैंड के लिए अपर समाहर्ता रांची के यहां आवेदन लंबित
1189.72 एकड़ ट्राइबल लैंड और 4436.7 एकड़ रैयती जमीन के लिए आवेदन दिया है
3-जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
स्थान-आसनबनी
जमीन की आवश्यकता -तीन हजार एकड़
स्थिति-566.04 एकड़ जीएम लैंड का आवेदन प.सिंहभूम के उपायुक्त के पास लंबित, 2322.50 एकड़ रैयती और 28.72 एकड़ ट्राईबल लैंड का आवेदन भी लंबित
4-भूषण पावर एंड लिमिटेड
स्थान-पोटका (पूर्वी सिंहभूम)
स्थिति-427.32 एकड़ जीएम लैंड, 2792 एकड़ रैयती जमीन और 102 एकड़ टा्रइबल लैंड का आवेदन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के पास लंबित
5-काॅरपोरेट इस्पातउ एयाल लिमिटेड
स्थान-सिनी-(सरायकेला-खरसंवा)
जमीन की आवश्यकता -1500 एकड़
स्थिति-482.42 एकड़ जीएम लैंड, 897.48 एकड़ रैयती लैंड व 100.88 एकड़ टा्रईबल लैंड के लिए आवेदन उपायुक्त के पास
6-भूषण स्टील (पूर्वी सिंहभूम)
जमीन की आवश्यकता -2500 एकड़
स्थिति-जमीन नहीं मिली है
7-इस्पात इंडस्ट्रीज लिमिटेड
स्थान-गोविंदपुर -कर्रा (खूंटी )
जमीन की आवश्यकता -2500 एकड़
स्थिति-जमीन नहीं मिली है
8-हिंडाल्को इंडस्टीज लि
स्थान-सोनाहातू-रांची
जमीन की आवश्यकता -5,990 एकड़
स्थिति-811 एकड़ जीएम लैंड, 2757 एकड़ रैयती लैंड व 527 एकड़, टा्रईबल लैंड के लिए आवेदन डीसी के यहां लंबित, 383 एकड़ जमीन रैयतों से खरीदी गयी है
9-अभिजीत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि
स्थान-बेनाडीह-कोलेबिरा-सरायकेला-खरसंवा
जमीन की आवश्यकता -300 एकड़
स्थिति-173 एकड़ जमीन खरीद ली है
10-एस्सार स्टील झारखंड लि
स्थान-प. सिहंभूम
जमीन की आवश्यकता -3458.91 एकड़
स्थिति-जमीन नहीं खरीदी है
11-आधुनिक एलाॅय एंड पावर लि
स्थान-सरायकेला-खरसंवा
जमीन की आवश्यकता -1584 एकड़
स्थिति-173 एकड़ जमीन खरीद कर पहले चरण का उत्पादन आरंभ
12-एस्सेल माइनिंग इंडस्ट्रीज लि
स्थान-चकुलिया-पूर्वी सिहंभूम
जमीन की आवश्यकता -500 एकड़
स्थिति-125 एकड़ खरीद ली है
13-वीएस डैपो एंड कंपनी प्रा.लि
स्थान-मनोहरपूर-सिहंभूम
जमीन की आवश्यकता -1080 एकड़
स्थिति-110.54 एकड़ जमीन खरीद ली है
14-ब्राहमी इंपैक्स लि
स्थान-मिहीजाम-जामताड़ा
जमीन की आवश्यकता -800 एकड़
स्थित-जमीन नहीं खरीदी है
15-पवनजय स्टील एंड पासन लि
स्थान-लोहरदगा
जमीन की आवश्यकता - 200 एकड़
स्थिति-80 एकड़ खरीद ली है
16-एएमएल स्टील एंड पावर लि
स्थान-सिनी-सरायकेला
जमीन की आवश्यकता -2000 एकड़
स्थिाति-80 एकड़ जमीन खरीदी है
17-नीलांचल आयरन एंड स्टील
स्थान-रतनपुर-कांड्रा
जमीन की आवश्यकता -67 एकड़
स्थिति-57 एकड़ जमीन खरीद कर उत्पादन प्रारंभ
18-कोहिनूर स्टील लि
स्थान-चांडिल
जमीन की आवश्यकता -160 एकड़
स्थिति-70 एक+ड़ जमीन खरीद कर उत्पादन प्रारंभ
19-बालाजी इंडस्टिंयल प्रोडक्टस लि
स्थान-बड़ा जामदा-प.सिहंभूम
जमीन की आवश्यकता -47 एकड़
स्थिति-19 एकड़ जमीन खरीद कर उत्पादन प्ररंभ
20-अभिजीत ग्रुप-पावर प्लांट
स्थान-लातेहार
जमीन की आवश्यकता -3000 एकड़
स्थिति-दो हजार एकड़ जमीन खरीद ली हैं पावर प्लांट का निर्माण अंतिम चरण में है
No comments:
Post a Comment