Tuesday, July 19, 2011

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सुझ-बुध और इमानदारी ही जिला के आम लागों को न्याय दे सकता है। जनसरोकारों के प्रति जनप्रतिनिधि कितने इमानदार हैं-यह इ

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सुझ-बुध और इमानदारी ही जिला के आम लागों को न्याय दे सकता है। जनसरोकारों के प्रति जनप्रतिनिधि कितने इमानदार हैं-यह इनका काम ही बोलेगा। खूंटी जिला में राशन यह पीडीएस को लेकर सवाल उठता रहा-कि बीपीएल का लाभ गलत तरीके से वो लोग उठा रहे हैं-बीपीएल के दायरे में नहीं है। जो वास्ताव में बीपीएल में जिदगी काट रहे हैं-ये इस सुविधा से बंचित हैं। इस सवाल को दूर करने के लिए खूंटी जिला मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया। इसके तहत वर्ष 2009-10 और 2010-2011 को अंत्योदय और लाल कार्डों का छटनी किया गया था। जिन कार्डधारियों की छटनी की गयी-इसकी एक सूची जिला मुख्यालय से जारी किया गया, जिसमें कार्ड के छटनी के कारणों का भी जिक्र किया गया है। इसकी प्रति हर पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया। ताकि कार्ड की सही छटनी की गयी है या नहीं। इसकी जानकारी ग्राम सभा को दिया जाए, इस पर ग्राम सभा चर्चा करे, और जिसका छटनी गलत तरीके से किया गया है-इसको सूचिबद्व करे, यदि जरूरत पड़े तो इसे जिला में प्रस्तुत किया जाए। यह प्रकिया दोनों तरह के कार्डधारियों के छटनी कीपारदर्शिता के लिए जारी किया गया।

राज्य सरकार के दिशा निर्देश दिया-कि राज्य में नया राष कार्ड बनाया जाए। खूंटी जिला आपूर्ति पदाधिकारी शाखा -खूंटी ने नये सिरे से अन्त्योदय, बी0पी0एल एवं ए0पी0एल राशन कार्ड बनवाने की कार्रवाई के लिए प्रेस विज्ञाप्ति जारी किया था, जिसमें साफ कहा गया था, कि हाल में की गई जनगणना(2011) में जिले के कुल औपबन्धिक परिवारों की संख्या 1,03,557 हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बी0पी0एल0 अन्तर्गत सर्वेक्षित परिवार 56,007 एवं शहरी क्षेत्रों में औपबन्धिक रूप से सर्वेक्षित अधिकतम 4,306 परिवार ही हैं। इस प्रकार इस जिले में अन्तयोदय एवं लाल (बी0पी0एल0) कार्ड मिलाकर कुल अधिकतम 60,313 कार्ड ही दिया जाएगा। जारी विज्ञाप्ति में स्पष्ट कहा गया-अब तक प्राप्त विभागीय निर्देश के अनुसार अंत्योदय एवं बी0पी0एल0 (लाल) कार्ड उन्ही लोगों को देय होगा, जो गरीबी रेखा अन्तर्गत सर्वेक्षित हैं। (जिनके पास बी0पी0एल0 ना0 है)। शेष को ए0पी0एल कार्ड दिया जाएगा। उपायुक्त श्री राकेश कुमार तथा एस0डी0 ओ0 श्री parmeshwar भगतजी ने भी बताया कि-राज्य के विभागीय निर्देशनुसार उतना ही आवेदन बांटा जाऐगा, जितना संख्या पहले से है। जब आवेदन पत्र बांटने का प्रकिया प्ररंभ्म किया गया-जिला से स्पष्ट आदेश दिया गया था कि-आवेदन पत्र निशुक्ल है।

लेकिन दुखद बात यह है -कि शयद ही आज तक बहुत कम पंचायतों ने इस पर गैर किया हो, यह अध्ययन किया होगा। यदि अध्ययन किये होते तो नये कार्ड के लिए आवेदन भरने का जो समय दिया गया था-25, 26, एवं 27 अप्रैल 2011 कै्रम्प आयोजित किये जा रहे थे-तब जिस तरह से मारा मारी चल रही थी, नहीं होता। आज खूंटी जिला में नवनिर्वाचित कुल 86 मुखिया, 84 पंचायत समिति सदस्यों, 7,74 वार्ड पर्षदों तथा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमूख तथा उपप्रमूख न्याय का दिशा तय करेगें।

यहां जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को यह ध्यान देने की जरूरत थी कि-इतने कम समय में इसका अध्ययन भी संभव नहीं था। क्योंकि छटनी की सूचि फरवारी माह में नवनिर्वाचित अधिकारियों को दिया गया था। यहां यह भी समझने की जरूरत है कि-अभी अपने गांव के सही विकास करने, गांव के गरीबों का न्याय करने का मौका नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को मिला है, तब अपनी जिम्मेवारी से दूर नहीं भागना चाहिए।

हाल में किये गये -सर्वंेक्षित बी0पी0एल0 और ए0पी0एल0 कार्डधारियों के अनुसार प्रखड स्तर पर परिवार संख्या इस तरह है-

1. अड़की प्रखंड-कुल औपबन्धिक परिवार-16,959, इसमें बी0पी0एल0-5048, अंन्तोदय-3907 हैं। छटनी किया गया बी0पी0एल संख्या-लाल कार्ड-762 तथा अंन्तोदय कार्ड संख्या-406।

2. खूंटी प्रखंड-कुल औपबन्धिक परिवार-(बी0आई) 17,280, एन0ए0सी-7,128। इसमें बी0पी0एल0 7,253, अंन्त्योदय-5708 हैं। छटनी की गयी लाल कार्ड संख्या-601 तथा छटनी की गयी अंन्त्योदय कार्ड-218 है।

3. तोरपा प्रखंड-कुल लाल कार्डधारी-5,897 तथा अंत्योदय कार्डधारी-4,730 हैंै। इसमे 541 छटनी की गयी (अत्योदय और लाल अलग नहीं किया गया)

4. कर्रा प्रखंड-कुल अंत्योदय 8,196 तथा लाल कार्ड-10,250 हैं। कुल छटनी 489 का किया गया (अंत्योदय और लाल अलग नहीं किया गया)

5. मुरहू प्रखंड-कुल अंत्योदय-5,952 तथा लाल काड-7,519 है-कुल छटनी 1861 का किया गया। (अंत्योदय और लाल अलग नहीं किया गया)

6. रनिया प्रखंड-कुल अंत्योदय-2,943 तथा लाल काड-3,658 है। कुल छटनी लाल काड-601 तथा अंत्योदय-215 का किया गया।

1 comment:

  1. हम सरकार अनुमोदित कर रहे हैं और प्रमाणित ऋण ऋणदाता हमारी कंपनी व्यक्तिगत से अपने विभाग से स्पष्ट करने के लिए 2% मौका ब्याज दर पर वित्तीय मदद के लिए बातचीत के जरिए देख रहे हैं जो इच्छुक व्यक्तियों या कंपनियों के लिए औद्योगिक ऋण को लेकर ऋण की पेशकश नहीं करता है।, शुरू या आप व्यापार में वृद्धि एक पाउंड (£) में दी गई हमारी कंपनी ऋण से ऋण, डॉलर ($) और यूरो के साथ। तो अब एक ऋण के लिए अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करना चाहिए रुचि रखते हैं, जो लोगों के लागू होते हैं। उधारकर्ताओं के डेटा की जानकारी भरने। Jenniferdawsonloanfirm20@gmail.com: के माध्यम से अब हमसे संपर्क करें
    (2) राज्य:
    (3) पता:
    (4) शहर:
    (5) सेक्स:
    (6) वैवाहिक स्थिति:
    (7) काम:
    (8) मोबाइल फोन नंबर:
    (9) मासिक आय:
    (10) ऋण राशि की आवश्यकता:
    (11) ऋण की अवधि:
    (12) ऋण उद्देश्य:

    हम तुम से जल्द सुनवाई के लिए तत्पर हैं के रूप में अपनी समझ के लिए धन्यवाद।

    ई-मेल: jenniferdawsonloanfirm20@gmail.com

    ReplyDelete