Thursday, July 28, 2011

जिला परिषद अध्यक्ष को मिलेंगे 10 हजार

जिला परिषद अध्यक्ष को मिलेंगे 10 हजार
राज्य मंत्रिपरिषद ने पंचायत समिति भत्ता नियमावली को मंजूरी देते हुए गुरूवार को जिला परिषद अध्यक्ष से मुखिया तक का भत्ता तय कर दिया। विधायक योजना की तरह ही सांसद कोष से विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने को फैसला किया। इसके तहत 15 लाख तक की योजनाएं विभागीय तौर पर और इससे ज्यादा की योजनाएं टेंडर के माध्यम से क्रियान्वित करायी जायेंगी। दो लाख या उससे कम की योजनाओं को लाभुक समितियों के माध्यम से कराया जायेगा।
पद------------प्रतिमाह भत्ता
जिला परिषद अध्यक्ष--10,000
उपाध्यक्ष--------- 7500
प्रमुख-----------5000
उप प्रमूख-------- 3000
मुखिया---------1000
उप मुखिया-------500
बैठक में शामिल होने के लिए 150 रूपया प्रति दिन की दर से दैनिक भत्ता के अलावा पांच रूपया प्रति किलोमीटर की दर से यात्रा भत्ता मिलेगा।

No comments:

Post a Comment