Sunday, August 28, 2011

आदिवासियों का जमीन खरीदना और मुश्किल..मुख्या मंत्री शिर अर्जुन मुंडा..१०.जुलाई २०११.- सच है यह मजाक है..?


आदिवासियों के जमीन सम्बंधित कानून..सी एनं टी एक्ट और एस पी टी एक्ट का मखौल उडाया जा रहा हैं..एस पी टी एक्ट १८७२ में संताल परगना एरिया के संताली आदिवासियों के साथ मूलवासियों के जमीन की रक्छा के लिए बनाया गया..एस पी टी एक्ट १९०८ में छोटानागपुर के आदिवासियों के जमीन की रक्छा के लिए बनाया गया..लेकिन..कानून की धजियाँ उड़ाती गयी...आज अगर मुखिया मंत्री कह रहे हैं..की सी एनं टी और एस पी टी एक्ट को सामान किया जाये..तो sarhaniye जरुर है...लेकिन ..आदिवासियों के साथ ..मात्र मजाक ही है.



No comments:

Post a Comment