Wednesday, July 6, 2016

यही है सस्टेनेबल डवलपमेंट

खेत
इस तस्बिर  देख कर  आप निश्चित रूप से सोचेंगे की-यह कोई बड़ा तलाब है।  जंहा  मछली पालन किया जा सकता है।  यंहा का पानी को शहर में सवच्छ जल प्रबंधन के नाम पर शहरवासियों को सप्लाई किया जा सकता है।
लेकिन अगर आप ग्रामीणों से इस खेत -पानी  के बारे बात करेंगे तो वो बताएँगे --यह तलाब  नहीं है , परन्तु यह एक नंबर का धान का खेत है.  खेत में गर्मी के दिन किसान धान , गेंहू , खेसारी , मंसूरी दाल आदि  हैं. यह खेत एक किसान का नहीं है. यह पुरे गॉव की सम्पति है. इस खेत  किसान हजारो कुंइंटल ानज पैदा कर देश की गरीबी दूर  है।   यही नहीं इस खेत में मछली  पालन भी किसान  हैं. खुद  ही हैं, साथ में देश में फ़ूड सिकुरिटी की गारंटी भी करते हैं.  ही पुरे एरिया  वाटर हार्वेस्टिंग का  करते हैं. इससे  धरती  में जलस्रोत बना रहता  है. इस तरह किसान पर्यावरण और धरती   मानव सभ्यता  की रक्छा करते हैं.   यही है सस्टेनेबल डवलपमेंट

No comments:

Post a Comment