Sunday, January 23, 2011

आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच ऩे ..संघर्ष और निर्माण के दिशा में एक पहल शुरू किया है..


आप देख रहे हैं घर आंगन में इमली का पेड़, पेड़ में घड़ा भी देख रहे हैं, इस घड़े में गाँव वालों ऩे कबूतर पाल रखे हैंगाँव में इस तरह का दर्जनों इमली, कटहल, बेर और आम का पेड़ मिलेगा, जंहा लोगों ऩे कबूतर पा रखेहैं..आदिवासी जीवन सैली का यह एक हिस्सा हैग्रामीण आर्थ बेवस्थ का हिस्सा है. हमारी सामुदायिक जीवनसैली यही है..
यह है खूंटी जिला का तोरपा ब्लाक का कुल्डा गाँव..गाँव में ६० परिवार हैयंहा आदिवासी-मूलवासी समुदाय दोनोंहैजीविका का प्रमुख साधन खेती-किसानी हैगाँव का बड़ा हिस्सा में जंगल हैजंगल के बीचो-बीच करो नहींऔर छत्ता नदी सदियों से अपनी गति से बह रही हैयंही दोनों नदियों का संगम स्थल भी है फरवरी २००८ मेंजब मै पहली बार इस गाँव में गयी..यह सूचना लेकर की इस गाँव को आर्सेलर मित्तल प्लांट लगाने के लिएचिन्हित किया है..आप गाँव वालों को इसकी जानकारी है..यह नहीं? इस दिन मै सिर्फ लोगों से मिली थीजबलोगों से इस संबंध में -पूछी..लोगों ऩे कहा नहीं जानते हैंउस दिन मै गाँव में घुसते साथ पायी..जगह जगह कचासाल का नया पेड़ कट कर ढेर कर दिया गया हैकई जगहों में यही पायीमैंने लोगों से पूछा आप लोग क्यों इसाकाट कर ढेर कर दिये हैं? लोगों ऩे जवाब दिया...गाँव के सभी आहिर परिवार काट कर रोज ट्रेक्टर से ढो कर ला रहेहैं..सुने हैं..कुछ दिन के बाद जंगल को सरकार ले लेगा..इसी लिए सभी जंगल को साफ कर रहे हैं
सुन कर मै हैरान थी..असलियत से लोग अनभिज्ञ हैं..की यंहा मित्तल कम्पनी अपना कारखाना लगाने ला रही हैलोगों को पूरी जानकारी देने पर -इन्हों ऩे एक स्वर में कहा..हम लोग जमीन -जंगल नहीं देंगेइसी निर्णय के साथगाँव वालों ऩे मुझे और मेरे साथियों को १४ फरवरी को गाँव वालों के साथ इस बात को दुबारा रखने के लिए बुलायेइसके बाद यह गाँव कम्पनी को जमीन नहीं देने के लिए संघर्ष करने का निर्णय के साथ -आदिवासी-मूलवासीअस्तित्व रक्षा मंच कुल्डा का गठन कियेगाँव में कमिटी बनीआज यह गाँव हर मामले में आगे हैयही संगठनऩे युवाओं के लिए सेण्टर बनया है..संगठन बच्चों को अपना इतिहास, संस्कृति के साथ कम्पियूटर ज्ञान भी देनेका पहल किया हैयंहा के बच्चे..लड़के क्रिकेट और होकी खेल में महारत हासिल किये हैंलड्कियीं फुटबाल खेलमें आगे हैंसंस्कृति के छेत्र में भी बहुत आगे हैं..आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच ऩे ..संघर्ष और निर्माणके दिशा में एक पहल शुरू किया है..

No comments:

Post a Comment