
संघर्ष और निर्माण की ओर बढ़ता कदम
आज१२ जान ११ को, खूंटी जिला के प्रखंडों में उपमुखिया का चुनाव प्रखंड विकास पदाधिकारी ke देख रेख में संपन हुआ. तोरपा ब्लाक के आमा पंचायत में उपमुखिया के लिए फिलिप टोपनो आदिवासी मूलवासीअस्तित्व रक्षा मंच से, रुकमनी देवी बीजेपी समर्थित नामांकन भरे । ९ परसद में से ७ पर्सदों ने मंच के फिलोपटोपनो को वोट दिये, जबकि रुकमनी देवी को मात्र २ वोट मिला-अपना वोट सहित। आदिवासी मूलवासी अस्तित्वरक्षा मंच ने धनकुबेरों के राजनीति को ख़ारिज कर ---जान राजनीति का परचम हलराया
तोरपा ब्लोक के आमा पंचायत में आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच ने चुनाव में जीत हाशिल कर निर्माण की प्रक्रिया में अपने उपस्थिति दर्ज किया। पंचायत में कुल ९ वाड है-इसमें मंच ने ६ वाड जीता। मुखिया पद के लिए-जे एम् एम् -ने अगुस्तिन टोपनो, बीजेपी-चमरा पहन, दुसरे संगठन-धनकुंवर टोपनो, आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच-जों टोपनो उमीदवार थे। मंच ने मुखिया पद जीत लिया।
पंचायत समिति- के उमीदवार-रोशन टोपनो-निर्दलीय, मार्शेल टोपनो-जे एम् एम्, शशि कुमार टोपनो-दुसरे संगठन, आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच-तुर्तन टोपनो थे। मंच नि जीत हाशिल किया। उप मुखिया का पद भी मंच लेने की स्थिति में है। मंच ने हर घर से वाड परसद से लाकर पंचायत समिति के उम्मीदवारों के लिए चंदा जमा किया था।
No comments:
Post a Comment