Tuesday, March 17, 2020

माहिला होकी टुरनामेंट

 झारखंड प्रदेश प्रक्रृतिक संसाधनों से तो अमीर है ही, साथ ही मानव संसाधनों से भी अमीर है! खेल जगत में राज्य के आदीवासी समाज ने हजारों पुरुष होकी और फुट बॉल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिया. यही नहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला होकी और फुट बॉल खिलाड़ी भी राज्य ने दिया. लेकिन दुःख की बात है कि देश और राज्य की सरकार ने आदिवासी समुदाय को जो मान सम्मान और अधिकार देना चाहिए था, नहीं द
दिया. न ही आदिवासी-मूलवासी युवाओं के शिक्षण स्तर को गुणवत्ता बनाने के दिशा में भी कुछ पहल नहीं किया. जबकि झारखंड अलग राज्य का गठन की लड़ाई भी राज्य के आदिवासी, मूलवासियों के समाजिक, आर्थिक, संकृतिक, शैक्षणिक, हेल्थ और रजनीतिक विकास के लिए लंबी लडी गयी थी.





No comments:

Post a Comment