Monday, November 4, 2013

पर्यावरण का विकास- हमारा विकास , प्रकृति का विकाश -देश का विकाश।

प्रकृति - 
आज जब भी विकास कि बात आती है -सभी एक ही बात करते है -कि देश में उद्योग -कल-कारखाना -खदान चलेगा -तभी देश विकाश कर सकता है। . अगर यही बिकाश का पैमान है तब तो हमारे राज्य  और देश में गरीब-बेघर-लचर-बेवस - अन्याय -भ्रस्टाचार कि आग में हम और हमारा राज्य और देश नहीं जलता। …हम जिसको विकाश का  पैमाना मन ले रहे हैं -वाली विनाश का रास्ता है -जिस पर हम जा रहे हैं। ।हमरा मन्ना है - पर्यावरण का विकास- हमारा विकास , प्रकृति का विकाश -देश का विकाश।  मैं  जल -जंगल -जमीन -नदी -नाला सहित प्रकृति में जितने भी हैं - सबको जीवित रहने कि बात करती हूँ -सुरक्षि रखने कि बात करती हूँ -तो लोग मुझे विकाश बिरोधी मानते हैं -

No comments:

Post a Comment