Saturday, May 20, 2023

मैं धन्यवाद देना चाहती हूं कि UMASS LOWELL के Greeley Advisory Board के सदस्यों को जिन्होंने Greeley Scholar 2023 के लिए मेरा चयन किए।

 मैं दयामनी बरला भारत के झारखंड प्रदेश के आदिवासी मूलवासी ,दलित मेहनत मजदूरी करने वाले समुदाय की ओर से अमेरिका -Bostan - के प्रतिष्ठित University of Massachusetts Lowell को हृदय से धन्यवाद देना चाहती हूं कि आपने मुझे University में Greeley Scholar के रूप में Greeley peace Studies के लिए आने का मौका दिए हैं।

मैं धन्यवाद देना चाहती हूं कि UMASS LOWELL के Greeley Advisory Board के सदस्यों को जिन्होंने Greeley Scholar 2023 के लिए मेरा चयन किए।
मैं धन्यवादी हूं Greeley Advisory Board की अध्यक्ष urmiji के लिए की आप ने भारत के ग्रासरूट -आदिवासी समुदाय से मेरा नाम Greeley Scholar के लिए Nominate किए।
मैं धन्यवादी हूं UMASS LOWELL की chancellor Julie Chan की -आपने मुझे यूनिवर्सिटी के विभिन्न फ
FECULTY - संकाय में विभिन्न विभाग के प्रोफेसर विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करने, समझने समझाने, सवाल-जवाब के द्वारा विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर संवाद करके एक दूसरे के साथ साझा करने का मौका दिया।
देश एवं विश्व अस्तर पर आदिवासी ,मूलवासी ,दलित, किसान, मजदूर ,मेहनत करने वाली समुदाय का जल, जंगल, जमीन, नदी - झील, झरना ,पहाड़ एवं पूरी प्रकृति के साथ जुड़ा उनका जीवंत इतिहास सामाजिक मूल्य, भाषा संस्कृत, आर्थिक व्यवस्था के अस्तित्व की रक्षा के लिए उनका संघर्ष को एक दूसरे से साझा करने का मौका आपने दिया।
जमीन से लेकर आसमान तक - जमीन, जंगल ,नदी झील झरना, शुद्ध पानी, शुद्ध पर्यावरण ,सामाजिक न्याय ,पर्यावरणीय न्याय ,क्लाइमेट जस्टिस जस्टिस ऑफ एग्रीकल्चर, जस्टिस ऑफ ह्यूमन राइट , आर्थिक असमानता के खिलाफ Sangharsh जैसे सभी पहलुओं पर एक दूसरे के अनुभव साझा करने का मौका दिए ।
यही नहीं हिंद महासागर का तूफान बंगाल की खाड़ी से टकराने से भारत में समय बे समय होने वाली बारिश , तूफान के कहर से लेकर धरती एवं हवा के गर्म होने से अटलांटिक महासागर में पिघलने वाली ग्लेशियर से उत्पीड़ित देशों की कहानी अपने आप बाया करने लगी , इसका भी एक अनुभव हमने एक साथ साझा किया। इस पर सबने चिता जताई कि इन परिस्थितियों से बहार कैसे निकला जाए।
विभिन्न संकायों, क्लासों, प्रोफेसर एवं विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद, प्रोफेसर और विद्यार्थियों ने प्रत्येक क्लास में 15-२० तक सवाल पूछे, जो मेरे आत्मविश्वास को बहुत मजबूत किया।
मै UMASS LOWELL को फिर से आपके द्वारा ग्रीले स्कॉलर के लिए चयन करने और आप के बीच रहने का मौका देने के लिए मैं पूरे यूनिवर्सिटी को धन्यवाद देना चाहती हूं ।
UMASS LOWELL में 3 अप्रैल को University में आने के बाद लगातर विभिन्न संकायों के प्रोफेसर के साथ उनके क्लास के विद्यार्थियों को क्लास लेते रहे।
उनमें से कुछ क्लास थे -
*Intro to Environmental Politics With -Prof.Vanessa Gray. Conference *
*-Model UN.
*, Sociology of Immigration With -Prof.Kyrie Kowailik.
* Middlesex Community College -Indigenous People's Mobilization Against Exploitative and Extractive Practice.
*Immigration History with -Prof.Bob Forrant.
*Day Without Violence -Jal (Water). Jungal (Forest) Zameen (Land) Sangharsh (Struggles) Stories of Aadivasi Resistance and Survival -Lecture by me.
*African Community Centre of Lowell.
* Tour of Lowell with Prof.Bob Forrant.
*Concept of Power With -prof.Emma Rodman.
* A Conversation with Dayamani Barla
-Hosted by the International Studies Hub.
GLILA-
*Personal Inspiration in the Sutuggle for Justice, Reflection from an Adivasi/ Indigenous Activist.
*Human Rights with Prof. Jarrod Hayes.
*Psychology। Department.
*Event at Lowell।High school.
*Ambedkar Jayanti/ Equality Day, Bostan study Group Cambridge.
*Frist Parish Concord.
*I have also joined the Farewell।Lunch With Greeley Advisory Board.
मैं Greeley Advisory Board ki Chair आदरणीय
Urmiji को उनके पति कौशिक को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं की आप ने मुझे ,अपने घर में ठहराया ,अपना परिवार का एक मूल हिस्सा माना, आपने मुझे हर तरह से मेरी मदद की, मेरा ख्याल रखा ,आपने अपना प्यार और सहयोग से मुझे हर घड़ी, हर समय मुझे आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाएं रखा। इस कारण मैं इस नए वातावरण में, अनजान जगह में, विभिन्न देश विदेश के वासियों के बीच में रहकर मैं अपनी जिम्मेवारी को पूरा करने में सक्षम हो पाई।
पर्यावरण को बचाने का संघर्ष (Climate Justice, Environmental Justice, Social Justice, Protection of Human Rights,) क्लाइमेट जस्टिस, पर्यावरण जस्टिस, सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता, सस्टेनेबल डेवलपमेंट सिस्टम स्थापित करने के लिए कौन सा रास्ता अपनाया जा सकता है? मानव अधिकार की रक्षा हम किस तरह से कर सकते हैं क्या संभावनाएं हैं इस पर कई सवाल क्लास में, और पब्लिक मीटिंग में चर्चा के साथ सवाल पूछे गए -इसका जवाब देने में आपका प्यार आपकी सयोग में मुझे और भी मजबूत बनाया है।
मैं आभारी हूं UMASS LOWELL के चांसलर का, तमाम फैकल्टी के अध्यक्ष, उनका विद्यार्थियों का और सभी प्रोफेसर का । साथ ही आरिफ हुसैन, राजीव, हमीदा , शुभानि, अलिशा और सभी उन साथियों का जो मेरे साथ कई कक्षा में मेरे हिंदी से दी गई बातों का अंग्रेजी में अनुवाद किया।
All reactions:
Shri Prakash, Rajendra Kerketta and 838 others

No comments:

Post a Comment