Thursday, February 23, 2023

मेट्रो सिटी- कैसे तय होती है मेट्रो सिटी की परिभाषा

मेट्रो सिटी कैसे तय होती है मेट्रो सिटी की परिभाषा संविधान के 74 वें संशोधन में यह परिभाषित किया गया है कि वैसे इलाके जहां एक से ज्यादा जिले हों और दो से ज्यादा नगरपालिका या पंचायत परिषद की आबादी दस लाख से ज्यादा हो, मेट्रो कहलायेगें। राज्यपाल इसकी अधिसूचना जारी करते हैं । मुंबई, दिल्ली, बंगलोर, चेनाई, सूरत, हैदराबाद, अहमदाबाद व कोलकाता को मेट्रो सिटी का दर्जा प्राप्त है। क्या है प्रमुख मापदंड 1-हिरयाली 2-सुरक्षा 3-खाद्व 4-पब और बार 5-ट्रैफिक 6-ओपन स्पेस 7-जलवायु 8-नाइट लाइफ 9-मनोरंजन के साधन 10-घ ुमने की जगह 11-लोक व्यवहार 12-शापिंग 13-आधारभूत संरचना 14-पब्लिक टा्रंसपोट 15-रियल स्टेट 16-बेहतर अस्पताल 17-अच्छी शिक्षा 18-रोजगार 19-आईटी सेक्टर 20-उद्वोग एवं व्यापार का बढ़ना

No comments:

Post a Comment