प्रिये साथिगन
बिषय- २२-२३ सितम्बर २०११ को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी भूमि- अर्जन- पुनर्वासन और पुनर्बेवस्थापन बिधेयक २०११ पर बिचार बिमार्श के संबंध में
मित्रों
जैसा की हम सभी जानते हैं की पूरे देश में पूंजीपतियों -कार्पोरेट घरानों द्वारा जल-जंगल-जमीन की जबरदस्ती लूट चल रही है. इस लूट को सरकार क़ानूनी रूप देने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत केंद्र सरकार ऩे केबिनेट में नया भूमि-अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्बेवस्थापन बिधेयक - २०११ प्रस्तावित है. जो आदिवासी-मूलवासी, किसान, मेहनतकसों सहित छोटे पूंजीपतियों के लिए बहुत ही खतरनाक है. इस बिधेयक में क्या कहा गया है, किनके बिकास की बात की जा रही है, इसे किसको लाभ दिलाने की कोशिशि की जा रही है, इन तमाम बिन्दुवों पर गहराई से चर्चा करने के लिए दो दिनी कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें आप सजग और चिंतनशील साथियों की भागीदारी राज्य को आने वाले संकट से निकल सकती है. और राज्य में जनहित के बिकास को नयी दिशा दी जा सकती है.
दिनांक- २२-२३ सितम्बर २०११
स्थान-अच् आर डी सी -जी ई एल चर्च केम्पस-रांची
समय- २२ सितम्बर को ११ बजे से २३ सितम्बर दोपहर तक.
निवेदक-दयामनी बरला
झारखण्ड
9431104386
No comments:
Post a Comment