24-10-2021
प्रभात खबर धनबाद
दो लाख रूप्ये लेते बलियापुर के हल्का कर्मचारी का वीडियो मिला
घूस नहीं दिया, तो ऑनलाइन हटाया रैयत का नाम
विक्की प्रसाद-धनबाद
जमीन के म्यूटेशन के लिए तीन लाख रूप्ये घूस नहीं मिलने पर बलियापुर सीओ राम प्रवेश व हल्का कर्मचारी रमेश कुमार सिंह ने रैयत का ऑनलाइन से नाम हटा दिया। इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त संदीप कुमार से रैयत विजय गोप ने की है। प्रभात खबर के पास एक वीडियो है, जिसमें हल्का कर्मयारी रमेश कुमार रूपये लेते दिख रहे हैं। शिकायत के अनुसार बलियापुर मौजा नंबर 40, खाता नंबर 506, खेसरा नंबर-1367 अतर्गत 1372, 1375,1376, -78 व 79 रैयती जमीन की रसीद 2007 तक कटी है। जमीन उनके पिता विभूति गोप के नाम पर है। नये सर्वे में जमीन को अनाबाद, बिहार सरकार में चढ़ा दिया गया। गड़बड़ी में सुधार के लिए उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से बलियापुर सीओ को जांचोउरांत सुधार के लिए आवेदन दिया। कुल दिनों बाद वह बलियापुर सीओ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। तो उनकी मुलाकात हल्का कर्मचारी रमेश कुमार सिंह से हुई उन्होंने सारी बात हल्का कर्मचारी को बतायी। उन्होनें सीओ से बात कर सूचना देने की बात कही। बाद में उनसे म्यूटेशन के लिए 21 लाख रूपये घूस मांगे।
ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए 15 लाख में हुई डील-विजय गोप ने शिकायत में कहा है कि कुछ दिनों बाद हल्का कर्मचारी रमेश कुमार सिंह ने उन्हें फोन किया और पेपर ऑनलाइन हो जाने की बात कही। दो दिन बाद कर्मचारी ने फोन कर उन्हें करमाटांड स्थित नवनिर्मित हल्का कार्यालय बुलाया और जमीन से जुड़ी जानकारी लेने के बाद 21 लाख रूपये घूस मांगे। विजय ने इतने पैसे देने में असमर्थता जतायी। बाद में 15 लाख रूपये में डील फाइनल हुई।
12 लाख रूप्ये कर चुके हैं भुगतान-डील फाइनल होने के दूसरे दिन ही हल्का कर्मचारी रमेश कुमार सिंह ने एडवांस के तौर पर 10 लाख रूपये मांगे, जो शिकायत के अनुसार विजय गोप ने बलियापुर सीओ को दे दिया। करीब एक सप्ताह के बाद उन्होंने हल्का कर्मचारी को दो लाख रूपये दिये, जिसका वीडियो प्रभात खबर के पास है। 23 सितंबर को हल्का कर्मचारी रमेश कुमरी सिंह सूचना दी कि जमीन ऑनलाइन में चढ़ गयी है। तत्काल तीन लाख रूप्ये लेकर सीओ कार्यालय आयें। इसके बाद उन्हें ऑनलाइन जमीन का एक प्रिंटआउट दिया, जिसकी रसीद संख्या 0717562228 है। यह जमीन उनके पिता विभूति गोप के नाम में पेज नंबर 506, वॉल्यूम नंबर पांच में दर्ज है।
teen लाख नहीं दिया तो डिलीट किया नाम-शिकायत के मुताबिक म्यूटेशन के लिए अचो तीन लाख रूप्ये उसी दिने देने की बात बलियाुपर सीओ ने कही। इसके लिए उन्हें शाम सात बजे तक का वक्त दिया गया। सीओ ने पैसे का बंदोबस्त करने के लिए उन्हें मोहल्लत तक नहीं दी। शाम सात बजे तक पैसों का बंदोबस्त नहीं होने से नाराज सीओ ने कटी हुई रसीद ऑनलाइन से डिलीट कर दिया।
No comments:
Post a Comment