Thursday, May 17, 2012

यह कैसा न्याय व्यवस्था है ??????????? चिट भी आप का पट भी आप का




यह कैसा न्याय व्यवस्था है ???????????
चिट भी आप का पट भी आप का
कांके नगड़ी में आई आई एम और लो कालेज के लिए 227 एकड़ जमीन राईयतों के हाथ से जबरजस्ती पुलिस के बल पर छिना जा रहा है। इसको लेकर राईयतों ने हाईकोट में जनहित याचिका दर्ज किये 3 मई 12। केस ना0 २३४७/12 का सुनवाई 16 मई 12 को शाम 4 बजे कोट १ में चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया व न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने ग्रामीणों की हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया। विदित हो कि जिस लो कोलेज के लिए राईयतों का जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है उसका चान्सलर न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया ही हैं।

1 comment:

  1. Emerging Jharkhand Times Impact Awards is initiative of advertising agencies of Ranchi and Event Management Companies who try to give a tribute those people who think, work and gathered information for Jharkhand and its people.

    information about jharkhand

    ReplyDelete