Sunday, March 19, 2023

जिलावार आरक्षण रोस्टर-प्रतिशत में

 20 /3/23

 खबर रांची में प्रकाशित रिपोट

झारखंड सरकार ने कैबिनंट से संकल्प जारी किया-

झारखं डमें कुल 60 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू कर दिया गया-जिलास्तरीय नियुत्कि में इडब्ल्यूएस को (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण, शेष के कोटा में बदलाव नहीं-झारखं डमें जिलास्तरीय पदों प् होनेवाली सीधी नियुत्कि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( इडब्ल्यूएस ) के लोगों को भी आरक्षण दिया जायेगा। राज्य में कुल 60 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू कर दिया गया है। सरकार के निर्णय के अनुरूप राज्यस्तरीय नियुत्कि के बाद अब जिलास्तरीय नियुत्कि में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या इंडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिश सीट आरक्षित किया गया है। कार्मिक विभाग ने आरक्षण रोस्टर का संकल्प जारी कर दिया है। कैबिनेट की बैठक में जिलावार आरक्षण रोस्टर के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति के बाद कार्मिक विभाग द्वारा जारी संकल्प में कहा गया है कि जिलास्तरीय पदों पर नियुत्कि के संबंध मे ंतो अप्रैल 2010 के संकल्प में संशोधन किया गया है। जिला रोस्टर में एसटी, एससी, ओबीसी, बीसी व इडब्ल्यूएस को जिलावार आरक्षण दिया गया है। राज्यस्तरीय पदों पर होनेवाली नियुत्कि में इडब्ल्यूएस को दस प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को जिलावार भी सुनिश्चित कर दिया गया है। 

झारखं डमें पदों व सेवाओं में रित्कियों में आरक्षण अधिनियम 2019 द्वारा दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जिलावार आरक्षण रोस्टर में विभिन्न वर्गौं के पूर्व से आरक्षण कोटा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में जिला स्तरीय वर्ग नियुत्कि के लिए जारी अधिसूचना की तरह ही नयी अधिसूचना में भी छह जिलों में एमबीसी(अत्यंत पिछड़ा वर्ग) और बीसी के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं है। 

15 भाषाओं में से किसी एक का चयन करने की होगी अनूमति-जिलास्तरीय पदों पर नियुत्कि के लिए निकाले जानेवाले विज्ञापन में अभ्यार्थी का ेअब 15 भाषाओं में से किसी एक का चयन करनी की अनुमति होगी। इसमें उर्दू, संथाली, बंगाली, मुंण्डारी, हो, खडिया, उरांव, कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंचनरगनिया, उड़ियाा, हिन्दीं, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा शामिल है। हालांकि जिलों में पदों पर नियुत्कि को लेकर कार्मिक विभाग ने जिलावार क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं की सूची अभी जारी नहीं किया है। 

जिलावार आरक्षण रोस्टर-प्रतिशत में

जिला------एससी-----एसटी----एमबीसी-1-----बीसी--2---इडब्ल्यूएस

रांची-------05-------37------05---------03-------10

खुंटी------05--------45------00-------- 00-------10

हजारीबाग--21--------04-------14--------11-------10

रामगढ----11--------20-------11--------08-------10

चतरा-----18--------08-------14--------10-------10

गिरिडीह---13--------12-------14--------11-------10

बोकारो----13-------12--------14--------11-------10

धनबाद----15-------08------- 15--------12-------10

लतेहार----21-------29--------00-------00--------10

लेहरदगा---03-------47--------00-------00--------10

सिमडेगा--07-------43--------00--------00--------10

प0 सिंहभूम--04-----46--------00--------00--------10

दुमका-----05-----45--------00--------00--------10

साहिबगंज---05-----38-------04--------03--------10

पाकुड-----05-----38-------04--------03--------10

सरायकेला----05----38-------04------03-------10

पू0 सिंहभूम----04----28------10------08--------10

देवघर------12-----12------15------11--------10

गोडा-------08-----25------10------07-------10

जामताडा----09-----32-------05-----04--------10

No comments:

Post a Comment