-झारखंड सरकार
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
अधिसूचना
अधि0 सं0-05/स0 भू0 विधिक ( Non Profit Charitable/ Spiritual Organization) 104/16 4877/रा0 रांची, दिनांक 11-12-18
1-राज्य में( Non profit Charitable Spiritual Organization) को शैक्षणिक/स्वास्थ्य कार्यों से संबंधित संस्थान खोलने हेतु रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु विभागीय संकल्प संख्या-4175, दिनांक-08.10.18 द्वारा नीति निधा्ररित किया गया है। उक्त संकल्प की कंडिका-1 (ख) में सुदूरवर्ती (Remote) क्षेत्र/ Backward Block की सूची सरकार द्वारा अलग से अधिसूचित करने का प्रावधान किया गया है।
2-मंत्रिपरिषद की बैठक दिनांक -06.12.2018 के मद संख्यज्ञ-27 में लिये गये निर्णय के आलोक में Non Profit Charitable/Spiritual Organization को शैक्षणिक/स्वास्थ्य कार्यों से संबंधित संस्थान खोलने हेतु नियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराने हेतु सुदूरवर्ती (Remote ) क्षेत्र/ Backward Block के चयन हेतु संविधान की पॉंचवी अनूसूचि के तहत झारखंड राज्य के भीतर परिभाषित अनुसूचित क्षेत्र के सभी 134 प्रखंड/ अंचल में से अधिसूचति नगर निकाय के प्रखडों/ अंचलों को छोड़कर तथा बड़े नगरीय क्षेत्रों के भविष्य में संभावित विस्तार को देखते हुए निम्नवत शेष 110 प्रखंडों को Backward Block के रूप में चयन एवं अधिसूचित किया जाता है, जिसकी सूची निम्नवत है-
क््र0 सं0----- जिला---- प्रखंड
1---- -------------रांची-------- बेड़ो
2------------------ लापुंग
3------------------ अनगड़ा
4-------------------- बुडमू
5------------------ चान्हो
6------------------ माण्डर
7-------------------- तमाड़
8------------------ सोनाहातू
9----------------- इटकी
10--------------- राहे
11---------- खूंटी----------- तोरपा
12----------------------- रनिया
ु13-------------------------- मुरहू
14---------------------------------अड़की
15----------------------------- कर्रा
16---------------- सिमडेगा---- कोलेबिरा
17------------------------- बानो
18----------------------- जलडेगा
19----------------------- थेथईटांगर
20----------------------------- बोलबा
21------------------------- कुरडेग
22----------------------- पाकरटांड
23-------------------------- केरसई
24---------------------------- बांसजोर
25---------------- लातेहार-------- गारू
26--------------------------- महुंआटांड
27-------------------------- बरवाडीह
28-------------------------- मनिका
29----------------------- बलूमाथ
30-----------------------------------------चंदवा
31----------------------- बारियातु
32--------------------- हेरहंज
33------------------ गुमला---- भरनो
34----------------------- सिसई
35----------------------- घाघरा
36----------------------------- चैनपुर
37------------------------- डुमरी
38--------------------------- विशुनपुर
39-------------------------- रायडीह
40----------------------------- पालकोट
41---------------------------- बसिया
42--------------------------- कामडारा
43----------------------- अलबर्ट एक्का
44--------------------- लोहरदगा-- भंडरा
45------------------------ सेन्हा
46-------------------------- किस्को
47-------------------------- कुडू
48--------------------------- कैरो
49------------------------- पेशरार
50-------- पूर्वी सिंह भूम-- घाटशिला
51----------------- धालभूमगढ.
52----------------- मुसाबनी
53----------------- डुमरिया
54---------------------- पटमदा
55--------------------- पोटका
56----------------- बहरागोड़ा
57------------------- चकूलिया
58----------------- बोड़ाम
59-------------------- गुडाबंन्दा
60--- पश्चिमी सिंहभूम--- मनोहरपुर
61----------------------- मझगांव
62----------------------- कुमारडुंगी
63----------------------- बन्दगांव
64---------------------------- मंझारी
65----------------------- खूंटपानी
66----------------------- तांतनगर
67----------------------- नोवामुण्डी
68----------------------- जगरनाथपुर
69------------------------- गोइलकेरा
70----------------------- सोनुआ
71------------------------- झींकपानी
72----------------------------- टोंन्टो
73----------------------------- गम्हरिया
74------------------------- आनंदपुर
75------------------------ गुदडी
76--- सरायकेला -खरसावां-- खरसावां
77------------------------- कुचाई
78----------------------- चाण्डिल
79----------------------- ईचागढ.
80--------------------------- नीमडीह
81------------- राजनगर(गोबिंदपुर)
82----------------------- कुकडू
83------------------ जामताड़ा नरायणपुर
84------------------ नाला
85------------------- कुढित
86------------------ करमाटांड
87---------------------- फतेहपुर
88--- दुमका------- जामा
89--------------------- शिकारीपाड़ा
90----------------- रानेश्वर
91----------------- रामगढ
92----------------- जरमुण्डी
93----------------- मसलिया
94---------------------- सरैयाहाट
95------------------ काठीकुंण्ड
96----------------- गोपीकांदर
97------ साहेबगंज--- बरहेट
98--------------------- पटना
99------------------ बोरियो
100--------------- तलझारी
101--------------- उधवा
102----------------- मंडरो
103------- पाकुड------ पाकुडिया
104------------------ महेशपुर
105--------------------- हिरणपुर
106-------------------- लिटटीपाड़ा
107------------------- अमरापाड़ा
108-- गोडडा------- सुन्दरपहाड़ी
109----------------- बोआरीजोर
110-- गढवा------- भण्डरिया
झारखंड राज्यपाल के आदेश से,
(राम कुमार सिन्हा)
सरकार के संयुक्त सचिव।