जटेट पास अभ्यर्थि संघ, झारखंड युथ एसैसिएशन, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ, झारखंड होमगार्ड, और पोलेटेक्निक छात्र संघ के 400 बेरोजगारों ने राची के मोराबादी मैदान में सरकार से नौकरी मांगने के लिए प्रर्दशन किया.
*जेटेट पास अभ्यर्थि संघ --सभी जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थीयो की बहाली की जाए.
*झारखंड युथ एसैसिएशन-कारा वाहन चालकों की अबिलंब नियुक्ति की जाए.
*पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ-पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को नियमित किया जाए प्रोत्साहन राशि हटा कर एक उचित मानदेय दिया जाए.मृत पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के परिजनों को जल्द से जल्द अर्थिक सहयोग दिया जाए.
*झारखंड होमगार्ड-सभी चयनित होमगार्ड अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाए, कयोकि सभी की उम्र सीमा समाप्त हो रही है.
*पोलेटेक्निक छात्र संघ-सात वषोॅ से बिना बहाली के
पोलेटेक्निक छात्र बेरोजगार हैं.जुनियर इंजीनियर और एमवीआई की बहाली में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रथमिकता मिले.