कल २८ अप्रैल २०१७ को मेरे एक जुलुस के पोस्ट , जिसमे आदिवासी किसानों ने सी एन टी और एस पी टी एक्ट संशोधन बिल वापस लेने की मांग का नैरा दे रहे थे, को देख कर एक साजन ने कमेंट किया। .ये लोग जानते हैं ? सी एन टी और एस पी टी एक्ट क्या है ?लालच दे कर इन लोगों को नारा लगवा रहे हैं। मित्रो ये तस्बीर ९ जनवरी २०१७ डोम्बारी बुरु में आयोजित साशीद जतरा का है. जंहा ये आदिवासी महिला बच्चा को बेतरायी एन टी और एस पी टी एक्ट में संशोधन के सम्बन्ध में लिखी किताब खरीने के पहले, किताब को पढ़ रही है.
आप अपने को ही केवल पढ़ा लिखा समझदार मानते हैं,,,,तो सिर्फ यह आप का अहंकार है,,,,
आप अपने को ही केवल पढ़ा लिखा समझदार मानते हैं,,,,तो सिर्फ यह आप का अहंकार है,,,,